मेरठ। आखिरकार ऋतिक की संदिग्ध मौत के चौथे दिन थाना मेडिकल पुलिस ने मृतक युवक के पिता की तहरीर के आधार पर सात आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज तो कर लिया है। लेकिन,आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। एक वर्ष पूर्व इस युवक पर कुछ युवकों ने पेशाब कर आपत्तिजनक वीडियो बनाया था। थाना मेडिकल पुलिस प्रभारी शैलेष कुमार ने शुक्रवार को न्यूजट्रैक को बताया कि गुरुवार को जिन युवकों के खिलाफ ऋतिक के पिता ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें पिछले साल 13 नवम्बर में हुई घटना के आरोपी चारों युवक भी शामिल हैं।
मुज़फ्फरनगर में मंत्री कपिल देव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिखाई दी साबरमती रिपोर्ट !
थाना प्रभाऱी के अनुसार थाना पुलिस को दी तहरीर में मृतक ऋतिक के पिता करण सिंह ने कुल सात युवकों को नामजद कराते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक के पिता का कहना है कि आरोपी उनके पुत्र ऋतिक के घरसे बा कर ले गये फिर उसकी हत्या कर दी। थाना प्रभारी के अऩुसार इस मामले में मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।
बिसरा सुरक्षित रखा गया है, इसलिए पुलिस ने अभी गिरफ्तारी नहीं की है। पुलिस बिसरा रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। गंगानगर स्थित गंगा विहार निवासी करण सिंह का बेटा ऋतिक 25 नवंबर की दोपहर को घर से इंटरव्यू देने की बात कहकर निकला था। रात को करीब 1.30 बजे राहुल नाम के युवक ने करण सिंह के मोबाइल पर कॉल किया था और बताया कि ऋतिक मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में भर्ती है। डॉक्टर ने इमरजेंसी में ऋतिक को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में करण सिंह ने बताया कि एक साल पहले आशीष मलिक, मोहित ठाकुर, अवी शर्मा और राजन ने रितिक पर पेशाब कर वीडियो बनाकर वायरल कर दी थी।
इस साल नहीं बढ़ेगा गन्ना मूल्य, कृषि मंत्री के बयान से नाराज हुए राकेश टिकैत, कहा – ‘यह निराशाजनक’
इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था और आरोपी लगातार धमकी दे रहे थे। बताया कि युवराज, राहुल और सोनू पहाड़ी तीनों ही आशीष मलिक के परिचित हैं। आरोप लगाया कि साजिश के तहत इन सात आरोपियों ने मिलकर रितिक की हत्या की है। बता दें कि पिछले साल 13 नवंबर को मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार इलाके में कुछ लोगों ने कथित तौर पर रितिक की पिटाई की थी और उस पर कथित रूप से पेशाब किया था। बदमाशों ने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया था। इस संबंध में पीड़ित के पिता ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मेडिकल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने घटना के सिलसिले में मुख्य आरोपी समेत चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।