गाजियाबाद। न्यायालय परिसर में प्रवेश के दौरान वादकारियों को रोका गया। उनके साथ अभद्रता की गई। विरोध करने पर उन्हें पीटा गया। रास्ता रोकने और पिटाई करने वाले कुछ लोग वकील की वेशभूषा में थे और कुछ सामान्य कपड़े पहने हुए थे… यह शिकायत जिला जज अनिल कुमार ने पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र से की है। मंगलवार को भेजे गए इस पत्र में पुलिस आयुक्त से कोर्ट की सुरक्षा और कड़ी करने के लिए कहा गया है।
एकनाथ शिंदे की तबियत खराब, शपथग्रहण समारोह में जाने पर चिकित्सक लेंगे निर्णय !
न्यायालय परिसर सुरक्षा समिति के अध्यक्ष हीरा लाल ने बताया जिला जज की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि परिवार न्यायालय की तरफ स्थित मुख्य गेट पर वकीलों ने वादकारियों से अभद्र व्यवहार किया। इसके अलावा वकील की वेशभूषा में कुछ लोग और सामान्य कपड़े पहने कुछ लोगों ने वीआईपी गेट पर भी वादकारियों के अंदर आने पर उनके साथ अभद्रता की।
बीजेपी नेता का अर्धनग्न भतीजा युवती के साथ कर रहा अश्लील डांस, उड़ा रहा लाखों रूपये, वीडियो वायरल
यह अराजकता की स्थिति अत्यंत निंदनीय है। जिला जज ने कहा है पुलिस आयुक्त से कहा है कि न्यायालय में प्रवेश करने और केस की सुनवाई के समय अधिवक्ताओं की ओर से किसी भी प्रकार की बाधा का सामना न करना पड़े।