मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सरकार द्वारा बढ़ाए गए गन्ना मूल्य को नाकाफी बताया।
धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि पिछले साल भी गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी नहीं हुई थी इस बार कम से कम हरियाणा और पंजाब जितना गन्ने का भाव तो होना चाहिए था ।
धर्मेंद्र मलिक ने कहा गन्ने से बनने वाले सभी उत्पाद भी महंगे हो रहे हैं और चीनी का भाव भी 25 परसेंट से अधिक बढ़ा है इसलिए गन्ने का भाव हरियाणा पंजाब के बराबर होना चाहिए।