गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अन्तर्गत जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला संचालन समिति की बैठक हुई। जिसमें आनलाईन पोर्टल पर प्राप्त 806 मामलों में चर्चा की गयी। इनमें 671 पुराने और 135 नये मामले शामिल थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लम्बित मामलों में अति शीघ्र चिकित्सक मन्तव्य आख्या आनलाईन पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिये गए हैं। इसके साथ पूर्व में स्वीकृत मामलों में पुलिस विभाग को संबंधित पीड़िताओं के आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
मुज़फ्फरनगर में हाईवे पर होटलों की पार्किंग में चोर सक्रिय, कार के शीशे तोड़कर 3 कीमती बैग उड़ाए !
बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुमार मिताक्षर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन, एडीसीपी क्राइम सचिदानन्द, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, एसपीओ अखिलेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी योगेद्र प्रताप सिंह, एलडीएम बुधराम उपस्थित रहे।