देवबंद (सहारनपुर)। छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने कासिमपुरा मार्ग से छात्राओं पर फब्तियां कसने के आरोप में मोहल्ला खानकाह निवासी शादाब को गिरफ्तार किया है।
बीजेपी नेता का अर्धनग्न भतीजा युवती के साथ कर रहा अश्लील डांस, उड़ा रहा लाखों रूपये, वीडियो वायरल
पुलिस के मुताबिक आरोपी कासिमपुरा रोड स्थित बैंक्वेट हाल के समीप आती- जाती महिलाओं व युवतियों पर अश्लील फब्तियां कस रहा था। एंटी रोमियों टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।