मुजफ्फरनगर। छपार स्थित भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला कार्यालय से कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष शहजाद प्रधान व जिला अध्यक्ष चौधरी अंकित गुर्जर, जिला प्रवक्ता चंदन त्यागी के नेतृत्व में पदाधिकारी कार्यकर्ता दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के लिए इकट्ठा होने लगे।
कादिर राणा के बेटे को कोर्ट ने भेजा जेल, राणा स्टील पर 22 करोड़ की टैक्स चोरी का लगा आरोप
आज भारतीय किसान यूनियन तोमर का किसानों के समर्थन में दिल्ली चलने का आह्वान किया गया था, जैसे ही शासन प्रशासन को इसकी खबर लगी, तो सुबह से ही जिला कार्यालय पर पुलिस बल तैनात किया गया। भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को काफी रोकने का प्रयास किया गया।
मेरठ के हाशिमपुरा में नरसंहार मामला, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 10 दोषियों को दी जमानत
जिलाध्यक्ष चौधरी अंकित गुर्जर ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है, आए दिन किसानों का शोषण किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन तोमर पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ा है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने घंटों हंगामा के बाद मामले को शांत किया।
शाहनवाज राणा की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, अभी जेल में रहेंगे, 9 को होगी सुनवाई
भारतीय किसान यूनियन तोमर ने एक ज्ञापन के माध्यम से थाना प्रभारी को समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर मुकेश गुर्जर, अय्यूब मार्शल, विनीत कुमार, उदित त्यागी, मेहरबान, अरशद खामपुर आदि उपस्थित रहे।