नोएडा। थाना एक्सप्रेसवे में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तमिलनाडु स्थित एक संस्थान के लोगों ने ट्रेनिंग देने के नाम पर उसस 65 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ठगी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुजरात के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को महाकुंभ का निमंत्रण देने पहुंचे मंत्री कपिल देव व एके शर्मा
थाना एक्सप्रेसवे में सौम्या बिश्नोई नामक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह टीसीएस कंपनी में पिछले 8 वर्ष से कार्य कर रही है। पीड़िता के अनुसार एसीटीई टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड तमिलनाडु और उसके निदेशकों पन्नीरसेल्वम विनायगा मुरूगन और सुगन्या आदि ने उससे एक ट्रेनिंग के लिए संपर्क किया तथा 65 हजार रुपए ले लिया। पीड़िता के अनुसार उन्होंने जिन पारंगत ट्रेनरों से ट्रेनिंग देने की बात की थी, बाद में उन्हें हटाकर कम अनुभवी लोगों को ट्रेनिंग के लिए लगाया।
मुज़फ्फरनगर में हिन्दू समाज उतरा सड़कों पर, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार पर उठाई आवाज
जब इस बात का महिला ने विरोध किया तो उन्होंने 5 हजार रुपए अतिरिक्त मांगा। पीड़िता के अनुसार आरोपियों और उसके सहयोगियों ने मिलकर सुनियोजित तरीके से झूठे वादों के माध्यम से उसके साथ ठगी की। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ये लोग अन्य लोगों के साथ भी ठगी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।