शामली। जनपद में रात के समय बाजारों में खरीददारी करने जाने वाली महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारियों ने शहर में पैदल मार्च निकालकर महिलाओं, युवतियों व छात्राओं को सुरक्षा का अहसास कराया। पुलिस टीम ने महिलाओं को सरकार की विभिन्न हेल्पलाइनों के संबंध में भी जानकारी दी।
मुजफ्फरनगर में सरकारी भूमि पर दबंगों का कब्जा, गांववासियों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस प्रशासन को महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर उन्हें जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए हैं, वहीं रात के समय बाजारों में खरीददारी करने जाने वाली महिलाओं की सुरक्षा संबंधी भी निर्देश दिए गए हैं।
इसी के तहत रविवार की रात करीब 10 बजे एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ शामली अमरदीप मौर्य, सीओ कैराना श्याम सिंह, सीओ भवन श्रेष्ठा ठाकुर, कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री, महिला थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों ने भैंसवाल रोड, माजरा रोड, टंकी रोड, धीमानपुरा रेलवे फाटक, धीमानपुरा, भिक्की मोड, शिव चौंक, सिटी बिजली घर, वर्मा मार्किट, वीवी इंटर कालेज व फव्वारा चौक तक पैदल मार्च कर करते हुए महिलाओं को सुरक्षा का अहसास कराया। साथ ही महिलाओं को सरकार की विभिन्न हेल्पलाइनों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।