नई दिल्ली। दिल्ली के शराब घोटाला मामले को लेकर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया था। इसी बीच आप ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर आप और बीजेपी के बीच एक नई जंग छेड़ दी है।
रविवार को दिल्ली के सीएम केजरीवाल की सीबीआई के सामने पेशी से पहले ‘आप’ ने केजरीवाल का एक ‘पुष्पा’ स्टाइल का पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर के नीचे लिखा है ‘केजरीवाल रुकेगा नहीं’। आप ने इसे शेयर करते हुए किसी से भी नहीं डरने का संकेत दिया है।
#KejriwalRukegaNahi 🔥 pic.twitter.com/r7rHtb8ZS8
— AAP (@AamAadmiParty) April 16, 2023
वहीं, इसके जवाब में दिल्ली भाजपा ने भी एक पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर को शेयर करते हुए बीजेपी ने आप के नेताओं को कट्टर करप्ट बताते हुए घेरा है।
“AAP” के करप्ट चोर, मचाये शोर….#शराब_का_सरगना_केजरीवाल pic.twitter.com/5pJsGhNgux
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) April 16, 2023
उल्लेखनीय है कि शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही भाजपा केजरीवाल और उनकी पार्टी पर लगातार हमलावर बनी हुई है। बीजेपी ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के बहाने अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी घेरना शुरू कर दिया है।
बता दें कि सीबीआई ने केजरीवाल को शुक्रवार को समन जारी कर पूछताछ के लिए आज अपने ऑफिस बुलाया था।