Sunday, April 13, 2025

ग्रेटर नोएडा में सिलेंडर फटने से झुग्गियों में लगी आग, दो झुलसे, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत साइड बी में सिलेंडर फटने से दो झुग्गियों में आग लग गई और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। सूचना के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हादसे में 2 लोग आग में झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली की थाना क्षेत्र के साइट बी के सामने सिलेंडर फटने से दो झुग्गियों में आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई और पाया कि दो झुग्गियों में भीषण आग लगी हुई थी। इस दौरान फायर सर्विस यूनिट की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाने में जुट गई। कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इस आग की चपेट में झुग्गियों में रहने वाले दो लोग आ गए। इस दौरान शिवनाथ व भूषण पांडे इस आग में बुरी तरह झुलस गए। आग में झुलसे दोनों लोगो को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

फायर अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि दो झुग्गियों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। इस अग्निकांड में 2 लोग घायल हुए हैं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। सिलेंडर फटने की वजह से यह आग लगी थी।

यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा में घर से जेवरात व नकदी समेत भागने वाली युवती को प्रेमी ने दिया धोखा, मुकदमा दर्ज
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय