लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज 10 आईएएस अफसरों को पदोन्नत किया जाएगा। अभी तक यह सभी अफसर उत्तर प्रदेश सरकार में बतौर प्रमुख सचिव काम कर रहे हैं। डिपार्टमेंटल प्रमोशन काउंसिल की संस्तुति के आधार पर आज ने बतौर अपर मुख्य सचिव प्रोन्नत किया जाएगा। यह सभी प्रशासनिक अधिकारी 1990 बैच के ऑफिसर हैं।
बता दें यूपी कैडर के 1990 बैच के आईएएस अफसरों की पदोन्नति का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है नितिन रमेश गोकर्ण, हिमांशु कुमार, कल्पना अवस्थी और दीपक कुमार समेत 10 आईएएस आज एसीएस बन जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक की जाएगी, जिसमें मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में गठित समिति में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति देवेश चौधरी और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में यूपी कैडर के 1987 बैच के आईएएस अरुण सिंघल शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक रजनीश गुप्ता, जितेंद्र कुमार, डॉक्टर सुधीर एम बोबडे, अनीता सिंह, अर्चना अग्रवाल और सुधीर गर्ग भी आज एसीएस बन जाएंगे, फ़िलहाल यह सारे 10 आईएएस ऑफिसर प्रमुख सचिव के पद पर काम कर रहे हैं।