ग्रेटर नोएडा । उत्तर प्रदेश विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट से एक लाख के इनामी बदमाश सतीश पटेल को गिरफ्तार किया है। वह ईंट उद्योग के मालिक शिवेंद्र की हत्या समेत कई गंभीर अपराधों में फरार चल रहा था। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, मुंबई और महाराष्ट्र में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस उपाधीक्षक विमल कुमार सिंह ने बताया कि सतीश पटेल मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के पूरेनगिया पर्वतपुर, थाना जेठवारा का निवासी है। वह भट्ठा उद्योग के मालिक शिवेंद्र हत्या की घटना में शामिल था। आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शिवेन्द्र सिंह ईंट भट्ठा के मालिक थे और स्थानीय लोगों को ब्याज पर पैसे देते थे।
मुरादाबाद के जेल अधीक्षक निलंबित, सपा नेताओं की जेल में संभल हिंसा के बंदियों से करा दी थी मुलाकात
एक टेन्ट व्यवसायी राजेन्द्र (बचोली) को तीन लाख रुपये ब्याज पर दिए गए थे। जब अप्रैल-मई में ब्याज नहीं चुका पाया, तो उसने सतीश पटेल व राजेन्द्र के साथ मिलकर शिवेन्द्र सिंह की हत्या का षड्यंत्र रचा।
चार अगस्त 2024 की रात को शिवेन्द्र सिंह अपने भट्ठे पर शराब पी रहे थे, तभी विकास पटेल, अनिल पटेल और राजेन्द्र बचोली ने उनके सिर में गोली मार दी। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आठ अगस्त काे इलाज के दौरान
मुजफ्फरनगर में महिला ने दो बेटियों के साथ की आत्महत्या…फांसी के फंदे पर लटके मिले तीनों शव
अस्पताल में उसकी मौत हो गयी। इस घटना के बाद शिवेन्द्र के भाई ने थाना जेठवारा में केस दर्ज कराया। एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि सतीश पटेल पर 13 गंभीर मामलों में उत्तर प्रदेश, मुंबई और महाराष्ट्र में केस दर्ज हैं। उसे थाना जेठवारा में धारा 103(1), 62(2) के तहत गिरफ़्तार किया गया है।