Sunday, December 15, 2024

गाजियाबाद में मधुबन-बापूधाम के पार्कोंं का होगा सुंदरीकरण, लगाए जाएंगे औषधी पौधे

गाजियाबाद। मधुबन-बापूधाम के 10 पार्कों का सुंदरीकरण कराया जाएगा। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उद्यान विभाग ने करीब 30 लाख का एस्टिमेट तैयार किया है। उद्यान विभाग के प्रभारी अधिशासी अभियंता आलोक रंजन ने बताया कि जल्द ही काम शुरू करा दिया जाएगा।

 

डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज

 

2004 में लांच की गई मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में 34 पार्क बनाए गए थे। इनमें से 10 पार्क रखरखाव की कमी की वजह से उजड़ गए हैं। कई पार्कों में कूड़ा फेंका जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस समस्या की शिकायत जीडीए से की थी।

 

 

मुज़फ्फरनगर में रैन बसेरे में हो रही थी अवैध वसूली, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप ने एनजीओ पर ठोका जुर्माना

 

उद्यान प्रभारी ने बताया कि कूड़ा नगर निगम की ओर से डाल दिया गया था। निगम को पत्र लिखकर इसे हटाने के लिए कहा जा चुका है। अब जीडीए की ओर से सफाई कराई जा रही है। कई पार्कों में पौधे नष्ट हो गए हैं। इन पार्कों को चिन्हित कर लिया गया है। पार्क की चहारदीवारी का निर्माण, पौधा रोपण, सफाई के साथ औषधीय पौधे लगाए जाएंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय