Sunday, December 15, 2024

सुनील पाल अपहरण मामले में आरोपी ने दरोगा से छीन की पिस्टल,गोली लगी

 

 

 

मेरठ। मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण में गिरफ्तार एक आरोपी ने आज मेरठ में दरोगा से पिस्तौल छीन ली और पुलिस पर ही अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिससे पुलिस में हडकंप मच गया।

 

संभल के मुस्लिम बहुल इलाके में मिला प्राचीन शिव मंदिर, कब्जेदारों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल और फिल्म अभिनेता मुश्ताक अहमद को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुलाकर उनके अपहरण की योजना बनाई गई थी। सुनील पाल और मुश्ताक अहमद का अपहरण कर लिया गया था। उनसे लाखों रुपए की फिरौती भी वसूल की गई थी। अब शक्ति कपूर के अपहरण की योजना थी ।

इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता पहुंची हाईकोर्ट, अग्रिम जमानत की लगाई याचिका

 

इस मामले में मेरठ में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने बिजनौर के गैग को गिरफ्तार कर कल उसके चार आरोपी जेल भेज दिए थे।

 

मुज़फ्फरनगर में रैन बसेरे में हो रही थी अवैध वसूली, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप ने एनजीओ पर ठोका जुर्माना

आज इस मामले में एक आरोपी अर्जुन कर्णवाल को पुलिस अस्पताल लेकर जा रही थी तभी आरोपी ने दरोगा की पिस्तौल छीन कर उन पर हमला कर दिया।

 

 

इस मामले में फरार चल रहे चार आरोपितों को बुलंदशहर जिले से कल गिरफ्तार किया गया था ।उनके पास से 1.04 लाख रुपये नकद और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

पकड़े गये चारों अभियुक्तों ने अपना नाम सार्थक चौधरी, बुद्दीन उर्फ सेबी, असीम और शशांक कुमार बताया है।

 

आज मेरठ पुलिस ने कॉमेडियन सुनील पाल अपहरणकांड मामले में लालकुर्ती पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड अर्जुन कर्णवाल को भी गिरफ्तार कर लिया ।इस मामले में अभी मुख्य आरोपी लवी पाल फरार चल रहा है।

कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर अर्जुन कर्णवाल को पुलिस जब मेडिकल के लिए ले जा रही थी तो उसने एक इंस्पेक्टर का पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने अपने बचाव में फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग में गोली लगने से अर्जुन कर्णवाल घायल हो गया है। उसको मेडिकल में भर्ती कराया गया है।

 

 

 

एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार भी बरामद की गई है। आरोपी के पास से फिरौती की 2.25 लाख रुपये भी बरामद किए गए ।

 

 

एसएसपी ने बताया कि आरोपी को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान उसने एक इस्पेक्टर का पिस्टल छीनकर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में आरोपी को गोली लगी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय