मेरठ। मेरठ सीसीएसयू के सभी डिग्री कॉलेज की प्रबंध कमेटियों के सचिव और अध्यक्ष की बैठक मेरठ कॉलेज मेरठ में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से सभी प्रबंध कमेटियों में समन्वय स्थापित कर एक संगठन बनाने का प्रस्ताव पास हुआ। आज के समय में सभी के संगठन हैं तो ये जरूरी हो गया है कि महाविद्यालयों की प्रबंध कमेटियों का भी एक संगठन बनाया जाए।
बैठक में सर्व सम्मति से तय हुआ कि उत्तर प्रदेश में एडेड कॉलेजों की मांगों को सरकार के समक्ष रखने केि लिए एक संगठन बनाया जाए। जिसका नाम फोरम ऑफ गवर्नमेंट एडेड कॉलेज फॉर हायर एजूकेशन ऑफ उत्तर प्रदेश रखा गया। इस संगठन का उद्देश्य अशासकीय महाविद्यालयों के बीच सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देना, संसाधनों का आदान प्रदश, शिक्षा गुणवत्ता में सुधार और छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान करना होगा। बैठक में सर्व सम्मति से मेरठ कॉलेज के सचिव विवेक कुमार गर्ग को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया।