Sunday, February 23, 2025

कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेलफेयर एसोसिएशन ने किया वार्षिक अधिवेशन आयोजित

शामली। कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेलफेयर एसोसिएशन का देर रात्रि शहर के कैराना रोड स्थित एक रेस्तरां में वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। जिसमें दवा कंपनियों द्वारा लगातार बढाई जा रही कीमतों पर रोष प्रकट किया गया।

रविवार देर शाम कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ कैराना सांसद प्रदीप चैधरी, प्रदेश महामंत्री, जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता, जिला महामंत्री कुलदीप गोयल ने संयुक्त रूप से किया। अधिवेशन को संबोधित करते हुए सांसद प्रदीप चैधरी ने कहा कि कैमिस्ट समाज मेरा परिवार है। यदि किसी कैमिस्ट को कोई समस्या है तो उसकी समस्या का समाधान कराया जायेगा। कैमिस्ट समाज का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सीडीएफूयपी के प्रदेश महामंत्री सुरेश गुप्ता ने बताया ड्रग एक्ट में कानून बहुत पुराने हैं। इसमें बदलाव कि आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में 30 हजार फॉर्मेसिस्ट थे और लाइसेंस 70 हजार से ज्यादा थे। दवा कंपनियों के द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी पर रोष जताया गया। कीमतो को एक समान रखने की बात की।

इस अवसर पर पूर्व विधायक तेजेंद्र निर्वाल, अनिल भार्गव, प्रवीण कुमार, राजीव त्यागी, मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष रविंद्र चैधरी, बागपत जिलाध्यक्ष सुनील जैन, गौरव अग्रवाल, अमित जिंदल, मनोज गोयल, अरविंद, पवन सिंघल, पंकज गुप्ता, अमित गोयल, संजय त्यागी, योगेंद्र, संजीव, सुनील, विजय आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय