Saturday, January 18, 2025

मुजफ्फरनगर में बिना मंजूरी चल रहा था ऑपरेशन थियेटर, महिलाओं की हो रही थी डिलीवरी,प्रशासन ने लगाई सील

जानसठ। बिना रजिस्ट्रेशन कस्बे में कई अस्पतालों में सिजेरियन ऑपरेशन किए जाने की शिकायत गत दिवस किसी व्यक्ति द्वारा एसडीएम जानसठ से की गई , एसडीएम ने शिकायत का तुरंत संज्ञान लिया तथा तहसीलदार व सीएचसी प्रभारी कों मौके पर भेज कर अस्पताल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

मुजफ्फरनगर में औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले तीन कर्मचारी,चेयरमैन ने काटा एक दिन का वेतन

मंगलवार की देर शाम किसी व्यक्ति द्वारा एसडीएम को शिकायत की गई कि कमल हॉस्पिटल में ओटी की परमिशन नहीं है, उसके बावजूद भी वहां सिजेरियन ऑपरेशन द्वारा महिलाओं की डिलीवरी की जा रहीं हैं, मौके पर पहुंचे तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल व सीएचसी प्रभारी ने एसडीएम सुबोध कुमार के निर्देश अनुसार कमल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया, जहां दो महिलाओं की सिजेरियन ऑपरेशन डिलीवरी हुई पाईं गईं तथा महिलाओं ने नवजात दो बच्चों को जन्म दिया था।इसी के क्रम में बुधवार को तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल व सीएचसी प्रभारी अजय कुमार ने कमल हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर पर सील लगा दी।

मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

ज्ञात रहे इससे पूर्व में भी यह कमल हॉस्पिटल बिना ऑपरेशन थिएटर की परमिशन के डिलीवरी करते हुए सील किया जा चुका है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के रहमो-करम के बार-बार इसकी सील खोल दी जाती रही, हालांकि  इस दौरान कमल हॉस्पिटल पर कार्रवाई होते हुए देख अन्य प्राइवेट अस्पताल संचालको में खलबली मच गई और अपने-अपने अस्पताल कुछ समय के लिए बन्द कर इधर-उधर हो गए।

मुज़फ्फरनगर में भाकियू तोमर ने तहसील में दिया धरना, किसानों की मांगों को मजबूती से हटाया

एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने बताया कि विगत कई दिनों से कस्बे के अस्पतालों में बिना परमिशन ऑपरेशन थिएटर में महिलाओं की सिजेरियन ऑपरेशन डिलीवरी होने की शिकायत मिल रही थी, जिसको लेकर  तहसीलदार व सीएचसी प्रभारी को मौके पर भेज कर निरीक्षण कराया गया, जों सहीं पाया गया।

दिल्ली भाजपा ने चुनाव समिति का किया ऐलान, वीरेंद्र सचदेवा, बांसुरी स्वराज समेत 21 नाम शामिल

आज उसी क्रम में कमल हॉस्पिटल ऑपरेशन थिएटर को सील करा दिया और जिलाधिकारी इस संबंध में लिखकर भेजा जा रहा है तथा कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार के जो भी हॉस्पिटल क्षेत्र में चल रहे हैं, उनके खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!