सहारनपुर। सहारनपुर जिले में अपराध की ऐसी रोमांचक घटना सामने आई है जिसमें एक ग्रामीण सत्तार की हत्या उसी के पुत्र दानिश ने अपने ताऊ के दो बेटों अरमान पुत्र मामुद्दीन, बिलाल पुत्र शहजाद के साथ मिलकर कर दी थी। घटना बड़गांव थाने के नूनाबड़ी गांव की है।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि हत्यारोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सत्तार की हत्या इसलिए की थी कि उसके गांव की एक महिला से नाजायज संबंध थे। सत्तार ने उस महिला की बेटी की शादी में भी लाखों रूपए खर्च किए थे। पूरा परिवार सत्तार के इन अवैध संबंधों और करतूतों से नाराज था।
संभल में मिला और एक बंद मंदिर, राधा कृष्ण का मंदिर खुलवाने की कोशिश कर रहा प्रशासन
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने 14 दिसंबर की रात करीब एक बजे सत्तार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सत्तार अपने घेर में सोया हुआ था। दिलचस्प यह है कि बड़गांव थाने में इस मामले की रिपोर्ट हत्यारोपी अरमान के पिता मामुद्दीन ने अज्ञात में दर्ज कराई थी। मामुद्दीन मृतक सत्तार का बड़ा भाई है। एसपी सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपियों के पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक महिला से संबंधों का विरोध करने पर सत्तार अपनी पत्नी और बेटे दानिश के साथ मारपीट भी करता था। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया।