Friday, May 9, 2025

कादिर राणा की दोनों बेटियों को मिली नियमित जमानत, बेटे शाह मोहम्मद की जमानत पर सुनवाई आज

मुजफ्फरनगर । राणा स्टील फैक्ट्री में जीएसटी टीम पर हमले और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में अंतरिम जमानत अवधि समाप्त होने पर पूर्व सांसद कादिर राणा की बेटी सादिया और शारिया राना ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या द्वितीय से दोनों को नियमित जमानत मिल गई।

मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

 

वहलना चौक स्थित राणा स्टील में पांच दिसंबर को हुए प्रकरण में पूर्व सांसद की बेटियों को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने जीएसटी अधिकारियों के बयान और जांच के बाद दोनों पर हमले की धारा बढ़ा दी थी। पिछले शुक्रवार को दोनों ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद सेशन कोर्ट से उन्हें अंतरिम जामनत प्रदान कर दी गई थी। अंतरिम जमानत अवधि समाप्त होने पर बृहस्पतिवार को दोनों ने सरेंडर कर दिया। बचाव पक्ष ने नियमित जमानत अर्जी दाखिल की। सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों को नियमित जमानत प्रदान कर दी।

मुज़फ्फरनगर में भाकियू तोमर ने तहसील में दिया धरना, किसानों की मांगों को मजबूती से हटाया

 

राणा स्टील में जीएसटी टीम पर हमले और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में आरोपी पूर्व सांसद कादिर राणा के पुत्र शाह मोहम्मद राणा की जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। उनकी जमानत अर्जी की फाइल सेशन कोर्ट से एमपी-एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित हो गई, जिसके बाद कोर्ट की ओर से जमानत अर्जी पर सुनवाई की तिथि 20 दिसंबर निर्धारित कर दी गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय