नयी दिल्ली- बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर पर विवाद गुरुवार को और बढ़ गया और संसद परिसर में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी इंडिया समूह के बीच लड़ाई का मैदान बन गया और दोनों की ओर से एक-दूसरे पर हिंसा करने के आरोप लगाये और मामला पुलिस तक पहुंच गया।
सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव बुधवार को ही शुरू हो गया था। विपक्ष ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सभा में संविधान की 75 वर्ष की गौरवपूर्ण यात्रा पर हुई चर्चा का जवाब देते हुये डॉ अम्बेडकर का अपमान किया। श्री शाह और भाजपा के नेता इस आरोप का बार-बार खंडन करते रहे हैं। इस विवाद के कारण लोकसभा और राज्यसभा में आज भी कोई कामकाज नहीं हो सका, क्योंकि इस मसले को लेकर दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार स्थगित की गयी और फिर दिन भर के लिये स्थगित कर दी गयी। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष लगातार गृहमंत्री से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं।
नोएडा में यू ट्यूबर राजवीर सिसौदिया गिरफ्तार, कार की साइड लगने पर बैंककर्मी को पीटा था !
संसद भवन परिसर में आज दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में अंबेडकर प्रतिमा से नये संसद भवन तक मार्च किया। उनका दल मकर द्वार पर पहुंचा ही था कि वहां धक्कामुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिसमें भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गये। उन्होंने दावा किया कि श्री गांधी ने सत्ता पक्ष के सदस्यों के साथ धक्का-मुक्की की जिससे वे गिर गये और घायल हो गये।
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और श्री गांधी ने इन आरोपों से इनकार करते हुये कहा कि भाजपा सांसदों ने ही उन्हें संसद भवन में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश की थी।हालांकि मामले को तूल देते हुये भाजपा के दो सांसदों अनुराग सिंह ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने संसद मार्ग थाने में श्री गांधी के खिलाफ ‘हत्या के प्रयास’ का मामला दर्ज कराया।
मुजफ्फरनगर में युवक की दबंगई से हत्या, शव को सड़क पर घसीटा, गांव में फैली सनसनी
अस्पताल में भर्ती दो घायल सांसदों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उनका हालचाल जानने के लिये फोन किया। संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने आरोप लगाया कि श्री गांधी ने हमारे सांसदों मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी के साथ मारपीट की है। उन्होंने पूछा, “ किस कानून ने राहुल गांधी को कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति दी है? ”
उन्होंने कहा कि यह घटना संसद के मुख्य प्रवेश द्वार पर हुई, जहां भाजपा सांसद विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
उन्होंने कहा, “यह वही जगह है जहां विपक्ष रोजाना विरोध प्रदर्शन करता है। हमने विरोध इसलिये किया क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा डॉ अंबेडकर का अपमान किया है।
कादिर राणा की दोनों बेटियों को मिली नियमित जमानत, बेटे शाह मोहम्मद की जमानत पर सुनवाई आज
दूसरी तरफ नागालैंड से निर्वाचित भाजपा सदस्य एस. फान्गनॉन कोन्याक ने राज्य सभा में कहा, “ उन्हें बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि सदन के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान, मैं मकर द्वार के बाहर सीढ़ियों के नीचे खड़ी थी। उस समय मेरे साथ बहुत ही निराशाजनक घटना घटी। लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री गांधी ने वहां मेरे पास आ गये, जिससे
मैं असहज महसूस करने लगी और वह मेरे ऊपर चीखने लगे। मुझे लगा कि उनका यह व्यवहार विपक्ष के नेता के व्य़वहार से मेल नहीं खाता। ”
सुश्री कोन्याक ने कहा, “ ऐसा नहीं है कि मैं अपना बचाव करने में असमर्थ हूं। फिर भी मैंने अपने बचाव में कुछ नहीं किया लेकिन आज जो कुछ हुआ वह वास्तव में बहुत बुरा प्रकरण था। किसी भी महिला सदस्य के साथ, वह अनुसूचित जनजाति की सदस्य ही क्यों न हो, ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिये, इसलिये मैं इस मामले में आपका (सभापति का) संरक्षण चाहती हूं। ”
मुज़फ्फरनगर में पुलिस व खनन विभाग द्वारा ओवरलोड वाहनों पर कसा शिकंजा, 4 वाहन किये सीज
इस बीच, इंडिया समूह ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने श्री गांधी के साथ ‘धक्कामुक्की’ की और विरोध दर्ज कराने के लिये लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने आरोपों का समर्थन करने के लिये वीडियो भी साझा किये। भाजपा ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें श्री गांधी श्री सारंगी के गिरने के बाद उनके पास जाते हैं और फिर चले जाते हैं। भाजपा ने कहा कि दृश्य ‘गांधी वंशज के अहंकार’ को दर्शाते हैं।
दूसरी ओर, कांग्रेस ने एक क्लिप साझा की और आरोप लगाया कि भाजपा सांसद कांग्रेस सांसदों को संसद में प्रवेश करने से रोक रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़े। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में गांधी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा, “ लेकिन वे हमें धक्का देने के लिए दोषी ठहरा रहे हैं।”
उन्होंने भाजपा पर महिलाओं सहित विपक्षी सांसदों को “शांतिपूर्ण” तरीके से प्रदर्शन करने और संसद भवन में प्रवेश नहीं करने देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में जो माहौल बनाया है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और इसके खिलाफ पूरे देश में आंदोलन चलाया जा रहा है।
संसद के किसी भी गेट पर विरोध-प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे सांसद, लोकसभा स्पीकर ने जारी किए निर्देश
श्री गांधी ने कहा कि भाजपा ‘अमेरिका में अडानी पर अभियोग’ के मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिये उन पर मारपीट समेत कई आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा, “ हमने अमित शाह से इस्तीफा देने को कहा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आज जो हुआ, वह भाजपा द्वारा अडानी मुद्दे से देश का ध्यान भटकाने का एक और प्रयास है। उन्होंने अंबेडकर जी का अपमान किया है। ”
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “ उन्हें इसके लिये माफी मांगनी चाहिये और गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिये। हम शुरू से
ही कहते आ रहे हैं कि भाजपा-आरएसएस की सोच हमेशा संविधान विरोधी और अंबेडकर जी के खिलाफ रही है। वे बाबा साहेब अंबेडकर जी के योगदान को मिटाना चाहते हैं, उन्होंने इसे सबके सामने पेश किया है। ”
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दो लड़कियों ने आपस में की शादी, वीडियो वायरल
इसी बीच दिल्ली पुलिस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। संसद मार्ग थाने में बीएनएस की धारा 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), धारा 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), धारा 125 (जान को खतरे में डालना), धारा 131 (आपराधिक बल का प्रयोग), धारा 351 (आपराधिक धमकी) के तहत राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति से भी शिकायतें की हैं।
संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से कहा कि राहुल गांधी के द्वारा शारीरिक हमला और उकसाने के लिए उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि एनडीए के सांसद शांतिपूर्ण तरीके से कांग्रेस के झूठ के प्रोपेगेंडा को बेनकाब कर रहे थे और उनसे माफी की मांग कर रहे थे। उसी समय राहुल गांधी अपने ‘इंडी’ गठबंधन के सांसदों के साथ आए और तय रास्ते से न जाकर एनडीए के सांसदों के बीच आ गए।
उन्होंने अपनी पार्टी के सदस्यों को उकसाया भी और “दुर्भावनापूर्ण रवैये” के साथ आगे बढ़े। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद परिसर में गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की मामले पर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए थे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “कुछ दिन पहले एक मामला सामने आया, जिस पर पूरे समय भाजपा ने सदन में चर्चा नहीं होनी दी। फिर अमित शाह का बाबा साहेब अंबेडकर पर बयान आया। हम शुरू से कहते आए हैं कि भाजपा-आरएसएस की सोच संविधान विरोधी और अंबेडकर के खिलाफ है।
“उन्होंने कहा, “भाजपा और आरएसएस के लोग बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान को मिटाना चाहते हैं। अंबेडकर के प्रति उनकी जो सोच है, उसे उन्होंने सबके सामने दिखा दिया है। हमने अमित शाह से इस्तीफा मांगा, लेकिन वह नहीं हुआ और आज फिर से इन्होंने मुद्दे को भटकाने का काम किया है। हम अंबेडकर की प्रतिमा से संसद की ओर शांति से जा रहे थे। संसद की सीढ़ियों पर भाजपा के सांसद खड़े थे, जो हमें अंदर जाने नहीं दे रहे थे।”