मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी, जिन्हें ‘गोपी बहू’ के नाम से पहचाना जाता है, अब मां बन गई हैं। देवोलीना ने 18 दिसंबर 2024 को एक बेटे को जन्म दिया, और अगले दिन 19 दिसंबर को उन्होंने यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की।
देवोलीना के इस पोस्ट पर उनके फैंस और कई टीवी सेलेब्स की ओर से बधाई संदेश आ रहे हैं। सभी उनकी नई पेरेंटिंग जर्नी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
कादिर राणा की दोनों बेटियों को मिली नियमित जमानत, बेटे शाह मोहम्मद की जमानत पर सुनवाई आज
देवोलीना ने इसी साल 15 अगस्त को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ साझा की थी। हालांकि, इससे पहले से ही फैंस उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अटकलें लगा रहे थे। लेकिन एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू और इंस्टाग्राम स्टोरी में स्पष्ट किया था कि वे इस खबर को अपनी मर्जी से ही साझा करेंगी।
कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, हिजबुल कमांडर समेत 5 आतंकवादी ढेर
देवोलीना ने बेटे के जन्म की खुशखबरी देकर अपने फैंस को बेहद खुश कर दिया। उनकी इस नई शुरुआत के लिए हर कोई उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है।
अपने पोस्ट में उन्होंने इस खुशी को अपने जीवन का सबसे खास पल बताया और अपने फैंस के साथ इस खास जर्नी में जुड़ने के लिए आभार व्यक्त किया।