मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में तहसील खतौली की उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी के कुशल नेतृत्व में सुशासन सप्ताह के तहत “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम का आयोजन ग्राम खेड़ी कुरेशी में किया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन और उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने जनसमस्याओं का त्वरित समाधान किया।
कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, हिजबुल कमांडर समेत 5 आतंकवादी ढेर
कार्यक्रम में विकास, आपूर्ति, समाज कल्याण, राजस्व, कृषि, विद्युत और पेंशन जैसे विभागों से संबंधित समस्याओं को सुना गया। अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
कादिर राणा की दोनों बेटियों को मिली नियमित जमानत, बेटे शाह मोहम्मद की जमानत पर सुनवाई आज
कार्यक्रम में किसानों और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ग्रामीणों ने इसे लाभकारी बताते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान उनके द्वार पर ही हुआ। साथ ही, उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।
सुशासन सप्ताह के तहत “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम 19 से 24 दिसंबर तक जारी रहेगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक सेवाओं को सुगम और सुलभ बनाना है।
उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी द्वारा सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जन शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण शासन एवं प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने पात्र व्यक्तियों को कम्बल भी वितरित किये।
इस कार्यक्रम में तहसीलदार खतौली, खंड विकास अधिकारी खतौली, नायब तहसीलदार खतौली, पूर्ति निरीक्षक, एडीओ (कृषि) एडीओ (पंचायत) एडीओ (समाज कल्याण), राजस्व निरीक्षक लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी व अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।