सहारनपुर। गोविंद नगर निवासी और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला राठौर को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने थाना सदर बाजार में शिकायत की है। तहरीर देकर बताया कि शनिवार सुबह शिवकुमार नाम के एक युवक का फोन आया। युवक ज्वालापुर के पूर्व विधायक का ड्राइवर और उनके बेटे का दोस्त है।
युवक ने फोन पर अभद्रता की। उन्होंने पूर्व विधायक पर हत्या कराने का आरोप लगाया है। इनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसकी जांच चल रही है। अभिनेत्री उर्मिला राठौर ने जान का खतरा बताया है। उन्होंने शिवकुमार नाम के युवक पर कार्रवाई की मांग की है।