नोएडा। नोएडा के सेक्टर-65 के ए ब्लाक में स्थित पीसीबी असेंबलिंग का काम करने वाली Syrma sgs company के बेसमेंट में आज भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की 17 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगाने का कारणों का अभी पता नहीं चला है। इस घटना में भारी नुकसान की संभावना बताई जा रही है। कोई जनहानि नहीं हुई है।
चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण, सड़क खुदवाकर देखी निर्माण की गुणवत्ता
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-65 की कम्पनी Syrma sgs company के बेसमेंट में आग लगने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये फायर यूनिट की 17 गाडियों की मदद से आग को बुझा दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त कंपनी में पीसीबी असेंबलिंग का काम होता है। कोई जनहानि नही है। कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि कंपनी के बेसमेंट में आग लगाने का कारणों का अभी पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है।