शामली। जनपद में एक खाली प्लाट में मकान निर्माण कर रहे राज मिस्त्री और मकान मालिक का पुत्र पिलर भरते समय हाई टेंशन लाइन से सरिया टच हो जाने के चलते गंभीर रूप से झुलस गए। जहां आसपास के लोग दोनों घायलों को लेकर कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचे, चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए शामली के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी जुबेर गांव में ही नई बस्ती में खाली पड़े प्लाट में अपना मकान बना रहा है। जहां देर शाम को क्षेत्र के ही गांव गढ़ी श्याम निवासी राजमिस्त्री 27 वर्षीय मुनव्वर पुत्र वकील मकान मालिक जुबेर के पुत्र 19 वर्षीय उजेर के साथ मकान में पिलर भरने का कार्य कर रहे थे।
सऊदी अरब में क्रिकेट खेलते समय हो गयी थी मौत, 26 दिन बाद शव पहुंचा गांव
पिलर भरते समय पिलर का सरिया मकान के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। पिलर का सरिया हाई टेंशन लाइन से टकराने के कारण राजमिस्त्री और मकान मालिक का पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया।
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा एक और मुकदमे में फंसे, नहीं हुई रिहाई, अभी रहना होगा जेल
चिकित्सकों ने दोनों घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। राजमिस्त्री और मकान मालिक के पुत्र की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।