गाजियाबाद। भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष करहेड़ा निवासी अनिल चौहान से 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर बेटे की हत्या की धमकी मिली है। पीड़ित मंडल अध्यक्ष को टिफिन में धमकी भरा पत्र मिला है। बताया जाता है कि मंडल अध्यक्ष के पास एक युवक आया और टिफिन दे गया। उन्होंने युवक को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में घनी झाडिय़ों के बीच भट्टी खोदकर पिता-पुत्र बना रहे थे कच्ची शराब, एक गिरफ्तार
अनिल चौहान ने बताया कि उनका बेटा एक कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। एक युवक हिंडन पुलिस चौकी के पास लेबर चौक से आया था। युवक के हाथ में टिफिन था। युवक ने टिफिन उन्हें दिया। उन्होंने टिफिन को खोलकर देखा तो लिफाफे में धमकी भरा पत्र मिला है। इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। युवक ने पुलिस को बताया कि महिला ने उसे टिफिन लेकर उनके यहां पहुंचाने को कहा था।