Wednesday, December 25, 2024

नोएडा में गैर कानूनी कार्यों में लिप्त 26 शातिर बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार व मादक पदार्थ बरामद

 

 

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र मंे सक्रिय होकर विभिन्न अपराधों को अंजाम 26 शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के कब्जे से भरी मात्रा में असलहा, मादक प्रदार्थ सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है।

 

मुज़फ्फरनगर में घनी झाडिय़ों के बीच भट्टी खोदकर पिता-पुत्र बना रहे थे कच्ची शराब, एक गिरफ्तार

 

जानकारी के अनुसार थाना कासना पुलिस गोपनीय सूचना के आधार पर अवैध असलाह के साथ अरूण पुत्र हरिकिशन को थाना क्षेत्र के घंघौला से चिरसी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस  बरामद किया गया है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में भी जेल जा चुका है।

मुज़फ्फरनगर में ई रिक्शा को लूटने का किया प्रयास, एक और आरोपी गिरफ्तार

 

थाना सूरजपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अभियुक्त वीशू उर्फ बंटी त्यागी पुत्र जितेन्द्र त्यागी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त वीशू अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गैंग बनाकर लूट करके अवैध रूप से धन अर्जित करने का अपराध करता है। इसी थाने की पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त नेमवीर सिंह पुत्र उदयवीर सिंह को थाना क्षेत्र के एलजी कम्पनी के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 2 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।

 

मुज़फ्फरनगर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया यौन शोषण, कार्रवाई की मांग

 

थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने सुभाष नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 29 पाउच देशी शराब बरामद किया है।
थाना कासना पुलिस ने अरुण पुत्र हरिकिशन को गिरफ्तार देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। थाना जारचा पुलिस ने शाहरुख से 25 पव्वा तथा पुष्पेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर 30 पव्वा  शराब बरामद किया है। थाना दादरी पुलिस ने समीर नामक युवक से 72 पव्वा तथा अमन शर्मा को गिरफ्तार कर 74 पव्वा हरियाणा मार्का शराब बरामद किया है।

 

थाना फेस-वन पुलिस ने इरफान को गिरफ्तार कर उसके पास से एक चाकू बरामद किया है। थाना फेस-3 पुलिस ने नुसरत अली को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 पव्वा शराब तथा थाना बिसरख पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर उसके पास से 53 पव्वा शराब बरामद किया है।

 

 

थाना बादलपुर पुलिस ने राहुल सिंह को गिरफ्तार कर एक चाकू, प्रवीण पुत्र सोमपाल को के पास से एक देसी तमंचा और कारतूस, मनोज पुत्र रघुनाथ सिंह को गिरफ्तार कर एक चाकू बरामद किया है। थाना बिसरख पुलिस ने एक सूचना के आधार पर विक्की पुत्र राजेंद्र से एक देसी तमंचा व कारतूस, माइकल नामक व्यक्ति से एक देसी तमंचा तथा राजू शर्मा को गिरफ्तार कर अवैध गांजा बरामद किया है।

 

 

 

थाना फेस-2 पुलिस ने विशाल पाठक को 40 पव्वा देसी शराब, नकूल पुत्र रामनरेश से चाकू तथा सुमित गुप्ता से एक मोटरसाइकिल और अवैध हथियार और सचिन से एक चाकू बरामद किया है। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने ऋतिक और एक बाल अपचारी से देसी तमंचा व कारतूस, संदीप पुत्र उत्तम से 740 ग्राम गांजा तथा पवन शर्मा को गिरफ्तार कर उसके पास से 40 पव्वा देसी शराब बरामद किया है।

 

 

थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने शंकरपाल पुत्र रघु से देसी तमंचा व कारतूस बरामद किया है। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर साहिल को गिरफ्तार कर 29 पव्वा देसी शराब बरामद हुआ है। थाना बीटा-दो पुलिस ने जुबेर नामक युवक से 45 पव्वा कैटरीना देसी शराब बरामद किया है। थाना जारचा पुलिस ने अशोक पुत्र अजब सिंह से 1 किलो 150 ग्राम गांजा तथा 610 रुपए नकद बरामद किया है। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने राजन पुत्र शिशुपाल के पास से एक देसी तमंचा व कारतूस तथा अर्पित यादव के पास सेे 1 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय