नोएडा। थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र में एक महिला की 25 नवंबर को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
मुज़फ्फरनगर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया यौन शोषण, कार्रवाई की मांग
एक प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री के पास 25 नवंबर को एक अज्ञात महिला का शव पुलिस को मिला था। बाद में महिला की शिनाख्त सुमन पत्नी कालीचरण निवासी मंगोलपुरी दिल्ली के रूप मे हुयी थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका की बेटी ने थाना ईकोटेक-प्रथम में मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज एक सूचना का आधार पर महिला की हत्या करने के आरोपी विक्की उर्फ सतीश पुत्र बलवन्त उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
मुज़फ्फरनगर में ई रिक्शा को लूटने का किया प्रयास, एक और आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतका की बेटी से विक्की प्रेम करता था। मृतका इस बात का विरोध करती थी। प्रेमिका को पाने के लिए उसने उसकी मां को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया तथा दिल्ली से ग्रेटर नोएडा लेकर आया, और उसकी हत्या कर शव को यहां पर फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया है कि उसने एक बाल अपचारी को अपनी प्रेमिका की मां के घर भेजकर बहाने से बुलाया था।
मुज़फ्फरनगर में घनी झाडिय़ों के बीच भट्टी खोदकर पिता-पुत्र बना रहे थे कच्ची शराब, एक गिरफ्तार
जिसके बाद वह अपनी अर्टिगा कार में बैठाकर घर से कुछ दूर करनाल बाईपास के नजदीक गाड़ी में ही मृतका की गला घोटकर हत्या कर दी थी जिसके बाद मृतका के शव को गाड़ी में लेकर ग्रेटर नोएडा में सुनसान रास्ता देखकर शव को छिपाने के उद्देश्य से फेंककर फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि अभियुक्त का एक साथी वांछित है, जिसकी तलाश हेतु टीम गठित है। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।