Wednesday, April 2, 2025

एनसीआर के बाजारों में चोरी करने वाले 5 नाबालिग चोर पकड़े, 57 मोबाइल फोन बरामद

नोएडा। दिल्ली एनसीआर के नोएडा क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले बाजारों, सब्जी व फलों की मण्डियों व साप्ताहिक बाजारों में खरादारी करने गए लोगों की जेब से मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चोरी वाले एक गैंग में शामिल 5 बाल अपचारियों को पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर 57 कीमती मोबाइल फोन बरामद किया है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में घनी झाडिय़ों के बीच भट्टी खोदकर पिता-पुत्र बना रहे थे कच्ची शराब, एक गिरफ्तार

 

 

 

 

 

एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि थाना फेस-2 पुलिस ने एक ऐसे नाबालिग चोरों के गैंग का पर्दाफाश किया है जो बाजारों में खरीदारी करने गए लोगों की जेब से मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चोरी करता है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नाबालिगों की उम्र 12 से 1़6 वर्ष के बीच में है। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर यहां के विभिन्न साप्ताहिक बाजारों से चोरी किए गए 57 मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

 

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में ई रिक्शा को लूटने का किया प्रयास, एक और आरोपी गिरफ्तार

एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी साप्ताहिक बाजारों में खरीदारी करने वाले लोगों की जेब से मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी करते हैं। नाबालिगों ने मोबाइल फोन की 100 से ज्यादा चोरी की वारदातें करनी स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके गैंग में और कितने लोग शामिल है। पुलिस को शक है कि इनके गैग में कुछ व्यस्क लोग भी हैं जो इनकी सहायता से चोरी की वारदातें करवाते हैं, तथा चोरी के माल को बेचने का काम करते हैं।

 

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में कृषक गोष्ठी आयोजित, किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती अपनाने की दी गई सलाह

 

एडीसीपी ने बताया कि सभी बाल अपचारी एनसीआर क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले बाजारों, सब्जी व फलों की मण्डियों व साप्ताहिक बाजारों में मौका पाकर लोगों के कीमती मोबाइल फोन चोरी करते थे और चोरी के मोबाइल फोन सस्ते दामों पर बेच देते थे। पूछताछ के दौरान पता चला है कि बाल अपचारी नियमित रूप से लगने वाली मण्डी तथा साप्ताहिक बाजार में आने वाले ग्राहक विशेषकर महिलाओं को टारगेट करते थे। यह सभी बाल अपचारी ग्राहकों का ध्यान भंग होने की प्रतीक्षा करते थे तथा थोड़ी सी भी चूक होने पर तुरन्त मोबाइल लेकर गायब हो जाते थे। बाल अपचारी समूह में कार्य करते थे तथा मोबाइल चुराने के बाद पकड़े जाने की संभावना की आशंका होते ही दूसरे साथी को मोबाइल पकड़ा देते थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय