शामली। जनपद में कॉलेज से बस में सवार होकर वापस घर लौट रही एक बीएससी की छात्रा एक अज्ञात युवक ने दिनदहाड़े मोबाइल छीन लिया।जिसके बाद छात्रा ने शोर मचाया लेकिन उससे पहले ही उक्त युवक बस से उतरकर फरार हो गया।पीड़ित छात्रा ने कोतवाली पहुकर पुलिस को तहरीर दी है।पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि क्षेत्र के गांव बहावड़ी निवासी बीएससी की छात्रा अंशिका सदर कोतवाली पहुंची। जहां उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह कस्बा कांधला के एक कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई कर रही है।
छात्रा ने बताया कि रोज की भांति आज भी वह कॉलेज से छुट्टी होने के बाद बस में सवार होकर कांधला से शामली वापस लौट रही थी। लेकिन जैसे ही उक्त बस शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिलोंन के समीप पहुंची तो एक युवक जो की बस में पहले से ही बैठा हुआ था उसने युवती के हाथ से मोबाइल छीन लिया और इससे पहले युवती कुछ समझ पाती वह बस से उतरकर रफूचक्कर हो गया।
जिसके बाद छात्रा ने शोर भी मचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिसके बाद छात्रा थाना कोतवाली पहुंची और घटना के संबंध मे पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की। पुलिस ने युवती की तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।