नोएडा। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कर रहे 18 लोगों के खिलाफ थाना ईकोटेक-3 में प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि लोग ग्रेनो प्राधिकरण की तुस्याना गांव में अधिसूचित जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एक बिल्डर की जमीन की प्लाटिंग कर भू-माफिया ने कई लोगों को बेच दी है। दोनों मामलों की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में निर्माणाधीन पुलिया बनी हादसों का कारण, पेड़ से जा टकराई कार, एक की मौत, दो गंभीर
जानकारी के अनुसार थाना ईकोटेक-3 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी राजीव कुमार ने सतबीर पुत्र रामचंद्र, शहादत अली, धनी उर्फ धनीराम पुत्र समय सिंह, गोविंद शर्मा पुत्र जतन शर्मा, सुनील बंसल पुत्र किशन लाल, हरिश्चंद्र अरोड़ा पुत्र अमित चंद्र अरोड़ा, शहादत खान पुत्र शौकत, सोनू खान पुत्र शौकत, निजागत अली पुत्र नन्हे खान, मौहम्मद पुत्र शौकत, दयाराम शर्मा पुत्र वेद राम शर्मा, कृष्ण शर्मा पुत्र वेद राम शर्मा, शिवराम शर्मा पुत्र वेद राम शर्मा, अमित कुमार पुत्र संतोष कुमार झा, अंकित पुत्र जयराम, राजू पुत्र रामदास, फरमान सैफी पुत्र जमालुद्दीन, नवेद आलम पुत्र इकबाल हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
आरोप है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के ग्राम तुस्याना में ये लोग कई खसरों पर अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। यह लोग प्लाटिंग करके कॉलोनी काटकर भोल- भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें प्लाट बेच रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मौके पर जाकर कई बार काम रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन यह लोग अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। इस वजह से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मास्टर प्लान प्रभावित हो रहा है।
मुज़फ्फरनगर के बीएसए से शिक्षक परेशान, बिना वसूली नहीं होते कोई काम, शिक्षकों ने दफ्तर में दिया धरना
वहीं थाना बादलपुर में उप्पल चढ़ा हाईटेक डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड के एक अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तीन लोगों ने उनके द्वारा खरीदी गई जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर कई लोगों को बेच दिया है। थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मैसर्स उप्पल चढ़ा हाईटेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी दीपक पाठक ने थाने में अनुज पुत्र जगदीश शर्मा, राजू नागर पुत्र रनवीर सिंह, ओम कुमार नागर उर्फ पुत्र डिप्टी के खिलाफ धारा 408 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि गिरधरपुर गांव में उनकी कंपनी और एक सहयोगी कंपनी द्वारा जमीन खरीदी गई थी। उस जमीन का बैनामा उनकी कंपनी के नाम हो गया है। जब वे लोग मौके पर गए तो उन्होंने देखा कि वहां पर कुछ लोग मकान बना रहे हैं। पता चला कि तीनों आरोपियों ने उनकी जमीन को धोखाधड़ी कर आर्थिक लाभ कमाने की नीयत से विभिन्न लोगों को छोटे-छोटे प्लाट में बेच दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।