Thursday, December 26, 2024

द‍िल्‍ली में र‍िक्‍शा चालक कहा 10 साल में नहीं हुआ कोई पर‍िवर्तन, होना चाह‍िए बदलाव

नई द‍िल्‍ली। आगामी द‍िल्‍ली व‍िधानसभा चुनाव को लेकर राजनीत‍िक दलों ने अपनी तैयार‍ियां शुरू कर दी हैं। मतदाताओं को लुभाने के ल‍िए आकर्षक वादे क‍िए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने म‍हि‍लाओं को हर माह 2100 रुपये देने के ल‍िए महि‍ला सम्‍मान योजना और 60 वर्ष से अध‍िक की आयु वालों के नि‍शुल्‍क इलाज के ल‍िए संजीवनी योजना की घोषणा की है। इन दोनें योजनाओं का प्रचार व र‍ज‍िस्‍ट्रेशन की प्रक्र‍िया भी चल रही है। लोगों को इसके बारे में जानकारी देने के ल‍िए आम आदमी पार्टी द्वारा हायर एक रि‍क्‍शा चालक ल‍ल‍ित के साथ आईएएनएस ने बातचीत की। इस दौरान आईएएनएस के एक सवाल का जवाब देते हुए र‍िक्‍शा चालक लल‍ित ने बताया क‍ि वह आप सरकार के दस साल के कार्यकाल से संतुष्‍ट नहीं है। लल‍ित ने कहा क‍ि सरकार की ओर से श‍िक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में जो व‍िकास का दावा क‍िया जाता है, वह सही नहीं है।

प‍िछले दस सालों में इन दोनों क्षेत्रों में कोई खास पर‍िवर्तन नहीं हुआ है, सब कुछ पहले जैसा ही है। आईएएनएस ने जब ल‍ल‍ित से सवाल क‍िया क‍ि क्‍या सरकार में बदलाव होना चाहि‍ए, तो उसने हां में जवाब देते हुए कहा क‍ि बदलाव होना चाह‍िए, क्‍योंक‍ि बदलाव होने पर ही कुछ उम्‍मीद की जा सकती है। लल‍ित ने कहा क‍ि जो सरकार में होगा, उसके साथ काम करेंगे। र‍िक्‍शा चालक ल‍ल‍ित ने कहा क‍ि वह क्षेत्र में जाकर लोगों को आम आदमी पार्टी की योजनाओं के बारे में और इनके रजि‍स्‍ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में बताता है। उसने बताया क‍ि क्षेत्र में लोग सवाल करते हैं क‍ि इन योजनाओं के तहत लाभ कब म‍िलेगा, तो इसके ल‍िए कोई तय तारीख बताई नहीं गई है, अभी तो यह केवल वादा ही है।

आम आदमी पार्टी की इन दो योजनाओं के व‍िस्‍तृत व‍िवरण से अन‍भ‍िज्ञता प्रकट करते हुए लल‍ित ने कहा क‍ि उसे इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं है, जि‍तना मुझे बताया गया है, उतना ही मैं आगे बताता हूं। ल‍ल‍ित से जब पूछा गया क‍ि अरव‍िंंद केजरीवाल आपको कैसे लगते हैं, तो उसने कहा क‍ि सब नेता एक जैसे ही होते हैं। उनमें कोई खास अंतर नहीं होता। आप सरकार द्वारा द‍िल्‍ली में काम क‍िए जाने के सवाल पर ल‍ल‍ित ने कहा क‍ि कुछ प्रत‍िशत ही काम हुआ है। हमारे यहां पानी तो आता नहीं, गंंदा नाला बह रहा है। हमें तो खरीदकर ही पानी पीना पड़ता है। लल‍ित ने कहा क‍ि उसे तो काम म‍िल गया है, लेक‍िन यह काम कब तक चलेगा, इस संबंध में अभी कुछ कहा नहीं गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय