Thursday, January 2, 2025

बाराबंकी में मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी गिरफ्तार, दूसरा साथी हुआ फरार 

बाराबंकी। रविवार सुबह तड़के पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर भागने मे सफल रहा।

शाहजहांपुर में दबंग ने घर में घुसकर राइफल दिखाकर महिला से किया दुष्कर्म

 

एएसपी डा अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि रामनगर कोतवाल अजय कुमार तिवारी आज भोर पहर गस्त कर रहे थे तभी पर मनोरा गाँव के पास दो लोग एक मोटरसाईकिल पर गैस सलेंडर लिए आते दिखाई पड़े पुलिस ने जब उन्हे रोकने क प्रयास किया तो वो भागने का लगे पुलिस जब उनका पीछा करने लगी तो वह पुलिस टीम पर फायर झोकने लगे बचाव मे पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमे एक बदमाश के पैर मे गोली लग गई और वह घायल हो गया वह दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

 

ओपी राजभर बोले ‘हनुमान जी’ थे ‘राजभर जाति’ के, पाताल से ‘राम लक्ष्मण’ को लाने राजभर ही जा सकते थे !

 

 

पकड़े गये घायल बदमाश ने अपना नाम थाना रामनगर के गणेशपुर निवासी अदनान खान बताया,तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक अवैध तमंचा ,दो खोखा कारतूस,एक गैस सलेंडर 7150 नगद रुपये व एक बैग जिसमे गुटखा बीड़ी तम्बाखू आदि बरामद हुआ है।कोतवाल अजय तिवारी ने बताया इस शातिर के ऊपर बाराबंकी,व लखनऊ मे एक दर्जन से ऊपर अलग अलग मामलो मे आपराधिक मामले दर्ज है। इसके अन्य साथियो की भी तलाश पुलिस कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय