Saturday, January 4, 2025

मन की बात अनेकता में एकता के भाव को सशक्त करने वाला – योगी

पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात क्रार्यक्रम को देशवासियों के लिए प्रेरक बताया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज मन की बात कार्यक्रम में नागरिकों से संविधान की विरासत से जुड़ने का आह्वान ‘अनेकता में एकता’ के भाव को और अधिक सशक्त करने वाला है।

 

शाहजहांपुर में दबंग ने घर में घुसकर राइफल दिखाकर महिला से किया दुष्कर्म

 

संवैधानिक मूल्यों व आदर्शों से जन-जन को जोड़ने वाले इस अभियान हेतु प्रधानमंत्री मोदी का आभार।” वहीं, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, पंचकुला में बूथ संख्या 96 पर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात एपिसोड सुनने के लिए वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता रमेश राणा के आवास पर एकत्र हुए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कई प्रेरक बातों का उल्लेख किया, जिसमें मलेरिया और इसकी रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने में हरियाणा का प्रयास भी शामिल था।

 

 

ओपी राजभर बोले ‘हनुमान जी’ थे ‘राजभर जाति’ के, पाताल से ‘राम लक्ष्मण’ को लाने राजभर ही जा सकते थे !

 

देश भर में जो लोग अच्छे काम करते हैं, पीएम मोदी मन के बात के जरिए उनके कामों को देशवासियों के सामने रखते हैं। जिससे देशवासियों को प्रेरणा मिलती है। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ जो शुरू हो रहा है, उसका भी प्रधानमंत्री मोदी ने जिक्र किया है। यह हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ विषय है। पीएम मोदी के मन की बात क्रार्यक्रम से बहुत कुछ सिखने को मिलता है। हमें यह प्रेरणा मिलती है कि दूसरों के कामों को देखकर हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं। सैनी ने महाकुंभ के लिए बस शुरू करने के सवाल पर कहा कि काफी संख्या में लोग जाते हैं। स्पेशल ट्रेन चल रही है और भी व्यवस्था की जरूरत पड़ेगी तो लोगों के लिए सभी व्यवस्थाएं की जाएगी।

 

 

जानसठ में एसडीएम ने छह अस्पतालों में मारा छापा, एक हॉस्पिटल किया गया सील

 

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “देहरादून में प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 117वां संस्करण सुना। आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के संविधान, प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ एवं डिजिटल माध्यमों से श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई व्यवस्थाओं, एनिमेशन, फिल्म और मनोरंजन जगत से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने अन्य विषयों पर अपने विचार साझा करते हुए बताया कि आज किस प्रकार हमारा देश ‘आर्ट’ से ‘आयुर्वेद’ तक और ‘लैंग्वेज’ से लेकर ‘म्यूजिक’ तक वैश्विक स्तर पर छा रहा है।”

 

 

 

 

 

वहीं छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर ओलंपिक कि पूरे कॉन्सेप्ट की प्रशंसा प्रधानमंत्री मोदी ने की है। मैं हृदय से उनका आभार व्यक्त करता हूं और बस्तर के युवाओं को बड़ी सफलता के लिए बधाई भी देता हूं। इसमें ऐसे लोग जो आईईडी ब्लास्ट से दिव्यांग हो गए थे, उनका एक पैरा ओलंपिक भी कराया गया। पीएम मोदी के इस प्रेरणा के बाद बस्तर में बस्तर ओलंपिक को हर साल के कराया जाएगा। ‘

 

 

 

 

मन की बात’ क्रार्यक्रम के 117वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इस समय संगम तट पर भव्य तैयारियां चल रही हैं। जब हम कुंभ में भाग लें, तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लें। कुंभ आयोजन में पहली बार एआई चैटबॉट का इस्तेमाल किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!