Sunday, January 5, 2025

स्वाति मालीवाल बोलीं, लंदन पेरिस के दर्शन के लिए तैयार रहें, आपको यकीन नहीं होगा ये राजधानी दिल्ली है

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्वाति मालीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली की एक और विधानसभा क्षेत्र का औचक दौरा किया, आज तक ऐसी बुरी हालत किसी इलाके की नहीं देखी। स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आज सुबह 10:30 बजे लंदन पेरिस के दर्शन के लिए तैयार रहें। दिल्ली की एक और विधानसभा क्षेत्र का औचक दौरा किया। आज तक ऐसी बुरी हालत किसी इलाके की नहीं देखी। पूरा इलाका भ्रष्टाचार और निकम्मेपन की भेंट चढ़ा हुआ है। आपको यकीन नहीं होगा ये राजधानी दिल्ली है।’

” इससे पहले स्वाति मालीवाल दिल्ली के आईएचबीएएस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, “दिल्ली के आईएचबीएएस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। लोग घंटों घंटों दवाई लेने के लिए अस्पताल के बाहर सड़क पर ठंड में सोते हैं। सुबह काउंटर खुलता है, भीड़ अंदर किसी तरह पहुंचती है तो दवा नहीं मिलती। इस अस्पताल के बाहर मुझे 70-80 साल के बुजुर्ग और महिलाएं ठंड में ठिठुरते हुए मिले। ये है बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान? ना टॉयलेट साफ़ हैं, ना पीने को पानी मिलता है। सोशल मीडिया रील और प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब कुछ अच्छा दिखता है। हकीकत देखने की ना नीयत है ना हिम्मत।” राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इससे पहले भी दिल्ली में हुई बारिश के बाद जलभराव को लेकर आम आदमी पार्टी पर तंज कसा था। स्वाति ने द्वारका और विकासपुरी इलाके में जलभराव के वीडियो शेयर कर लिखा था, “एक दिन की बारिश से इन इलाकों के हालात बद से बदतर हो गए हैं।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!