Sunday, January 5, 2025

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने 1.5 वर्ष से वांछित व 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस ने पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। थाना नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र ने बताया कि नई मण्डी पुलिस द्वारा 1.5 वर्ष से वांछित व 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को वजीराबाद दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

मुज़फ्फरनगर के मुस्लिम मौहल्ले में मिला एक और मंदिर, अब खतौली के इस्लामनगर में मिला !

बदमाश के कब्जे से 1 आधार कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, 3 मोबाइल फोन बरामद किये गये। बदमाश की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाश को जेल रवाना कर दिया है।

पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम चंगेज खान पुत्र इब्राहिम खान निवासी मुबीना मस्जिद के पास वजीराबाद थाना वजीराबाद, दिल्ली मूल निवासी कस्बा सहसवान थाना सहसवान जनपद बदायूं बताया। पुलिस के अनुसार जून 2023 को वादी  दीपक सिघंल पुत्र श्रवण कुमार सिघंल निवासी उत्तरी सिविल लाईन मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पर लिखित

मुजफ्फरनगर में दलित युवक की पीटकर हत्या, सैलून से लौटते समय प्रधान पुत्रों ने दिया घटना को अंजाम

तहरीर देते हुए बताया था कि उनके द्वारा कॉपर ऐश के लिए बिजनेस डील की गयी थी, परन्तु अभियुक्तों द्वारा उन्हे असली कॉपर ऐश का सेम्पल दिखाकर धोखाधडी करके कॉपर ऐश की जगह लाल पत्थर का चूरा भेजा व पैसे ले लिये, साथ ही कूटरचित दस्तावेज के आधार पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराकर वादी को जीएसटी नम्बर देकर पैसे हडप लिये।

मुज़फ्फरनगर में डीएम ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, व्यवस्था के लिए दिए निर्देश

वादी की तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और घटना के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था। इस दौरान 6 अभियुक्त प्रकाश में आये थे, जिनमें से 5 अभियुक्तों को थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा भिन्न भिन्न तारीखों में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, किन्तु 1 अभियुक्त चंगेज खान लगातार अपनी गिरफ्तारी एवं न्यायालय में आत्मसमर्पण से बचता रहा।

मुजफ्फरनगर में लाखों की सिगरेट चोरी का हुआ खुलासा, 50 लाख की नकदी समेत 28 लाख की सिगरेट बरामद

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त चंगेज खान को वजीराबाद दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!