मुंबई। बिग बॉस 18 में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है, क्योंकि शो का फिनाले बेहद करीब है। घर में अब सिर्फ 9 कंटेस्टेंट बचे हैं, और मुकाबला और भी कड़ा हो गया है। बीते दिन हुए नॉमिनेशन टास्क ने घर में नया बवाल खड़ा कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में अवैध कालोनियों पर MDA का चला बुलडोजर, करोड़पति बनने के सपनों पर फेर दिया पानी !
टास्क के दौरान चाहत पांडेय समय की गिनती करना भूल गईं, वहीं रजत दलाल ने टास्क के नियमों का उल्लंघन कर दिया। बिग बॉस ने इन गलतियों को गंभीरता से लेते हुए पूरी टीम को नॉमिनेट कर दिया। इस हफ्ते रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, और चाहत पांडेय नॉमिनेट हुए हैं।
शहाबुद्दीन रिजवी के बयान पर पूर्व विधायक विक्रम सैनी का पलटवार,बोले-मौलानाओं अपना डीएनए कराओं
बिग बॉस के फैन पेज #BiggBoss_Tak के मुताबिक, इस बार शो में डबल इविक्शन होगा। रजत, श्रुतिका, और चाहत में से एक मिड वीक इविक्शन में बाहर होगा। इसके बाद दूसरे इविक्शन के लिए वोटिंग लाइनें बंद हो जाएंगी।
फैंस में चर्चा है कि रजत दलाल की परफॉर्मेंस हाल के टास्क में कमजोर रही है, जिससे उनका बाहर होना तय माना जा रहा है। वहीं, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडेय के बीच करीबी मुकाबला हो सकता है।
शो के फिनाले में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा है। कंटेस्टेंट्स के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, क्योंकि सभी की नजरें बिग बॉस 18 ट्रॉफी पर हैं। इस नॉमिनेशन और डबल इविक्शन से घर में माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया है।