हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में निकाय चुनाव को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रत्याशी को हार्ट अटैक आ गया। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना ने कार्यक्रम में अफरा-तफरी मचा दी।
हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर-4 से भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी लाइव डिबेट के दौरान नीचे गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। इधर, डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें ICU में रखा गया है। इस घटना के बाद पार्टी के तमाम बड़े नेता अस्पताल पहुंच गए हैं।
उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ खेलभूमि के रूप में भी अपनी पहचान स्थापित कर रहा है : मुख्यमंत्री धामी