मुज़फ्फरनगर- हाईवे पर अवैध रूप से संचालित एक होटल पर छापामार कार्यवाही को अंजाम देकर होटल के कमरों से संदिग्ध हालत में मिले पांच महिलाओं और चार पुरुषों के अलावा तीन होटल कर्मियों को हिरासत में लिया गया है। होटल पर सील लगा दी गई।
खतौली की एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि थाना तहसील खतौली क्षेत्र में हाईवे स्थित ग्राम शाहबाजपुर तिगाई में गोल्ड डायमंड के नाम से संचालित होटल में अनैतिक गतिविधिया होने की शिकायत का संज्ञान लेकर नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी व पुलिस टीम को साथ लेकर छापामार कार्यवाही की गई। छापे के दौरान होटल से पांच लड़कियां मौके पर मिली तथा कुछ अनैतिक सामान भी मौके पर से प्राप्त हुआ जिसको सील करा दिया गया तथा लड़के व लड़कियों को थाना खतौली भेजकर अग्रिम कार्रवाई करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया है।
एसडीएम ने बताया कि होटल गोल्ड डायमंड सराय एक्ट में पंजीकरण के बिना ही संचालित किया जा रहा था। छापामार कार्यवाही से आला अधिकारियों को अवगत कराया गया है। एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित होने वाले होटलों पर भविष्य में कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी है।
एसडीएम मोनालीसा जौहरी द्वारा अचानक की गई छापामार कार्यवाही से हाईवे पर स्थित होटल संचालकों में हड़कंप मच गया। हाईवे पर अवैध रूप से संचालित हो रहे कई होटल के संचालक अपने होटल बंद करके भूमिगत हो गए। चर्चा है कि एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने जिस होटल पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है, इसके संचालक द्वारा यहां गर्म गोश्त का धंधा धड़ल्ले से कराया जा रहा था।
बताया जाता है कि हाईवे पर कई होटल ओयो के नाम पर अपने यहां अनैतिक कार्य करा रहे हैं। इसकी भनक पुलिस को ना हो ऐसा संभव ही नहीं है। चर्चा है कि इन होटलों में ओयो की आड़ लेकर गर्म गोश्त का धंधा करा कर लाखों के वारे न्यारे किए जा रहे हैं, इनके संचालकों द्वारा अनैतिक कार्यों को होने देने से रोकने की जिम्मेदार लाल नीली सहित सभी रंगों की पट्टियों को हर महीने आधा पेटी का नजऱाना दिया जा रहा है।
चर्चा है कि गुरुवार को जिस होटल पर छापामार कार्यवाही हुई है इसके संचालक द्वारा एक दूसरे अपने जैसे ही होटल के संचालक द्वारा हर महीने दिए जा रहे आधा पेटी के नजराने की आड़ लेकर फायदा उठाया जा रहा था। चर्चा है कि एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने बहुत ही गोपनीयता रखकर होटल पर छापामार कार्यवाही की है। गोपनीयता ना होती तो होटल में कुछ हाथ लगने वाला नहीं था।