नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामले आने की रफ्तार कम हुई है। दैनिक संक्रमण दर घटकर 0.92 प्रतिशत पर आ गया है, जो पिछले दो महीने में सबसे कम है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 1,331 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 11 मरीजों की मौत हो गई।
वहीं 3,752 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अबतक 4,44,18,351 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22,742 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 0.92 प्रतिशत है।
टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 2,780 खुराक दी गई है। जबकि देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में कुल 1,44,767 लोगों की जांच की गई। वहीं अबतक कुल 92.79 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।