मेरठ। थाना सरूरपुर क्षेत्र के बिनौली-सरधना मार्ग पर भूनी चौराहे के पास शाम एक तेज रफ्तार बाइक गन्ने से भरे ट्रक से टकरा गई। मौके पर ही चालक की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। हादसे में मरने वाले युवक का नाम अब्दुल समद नवासी जसड़ सुल्ताननगर है। जबकि उसका बड़ा भाई शाहवेज, ममेरा भाई चांद और कंकरखेड़ा के मुरलीपुर निवासी मोनिश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान चारों युवकों में से एक भी हेलमेट नहीं लगाया था।
अब्दुल समद और तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर सरधना जा रहे थे। जैसे ही वह भूनी चौराहे के पास पहुंचे सड़क किनारे खड़े गन्नों के ट्रक में उनकी बाइक पीछे घुस गई। ट्रक में टक्कर लगने से बाइक पर सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने अब्दुल समद को मृत घोषित कर दिया।
घायलाें की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद सरधना बिनौली मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।