मेरठ. पुलिस और प्रशासन ने चीनी मांझे के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। हाल ही में हुए हादसे में बाइक सवार युवक सुहेल की मौत और दो साल की मासूम इसरा समेत होमगार्ड के घायल होने के बाद पुलिस ने तेजी दिखाई। इस अभियान के तहत पुलिस ने माधवपुरम इलाके में एक दुकान से भारी मात्रा में चीनी मांझा बरामद किया।
पुलिस की कार्रवाई के तहत मंगलवार रात दिल्ली गेट के वैली बाजार में आठ दुकानों पर छापेमारी की गई, जहां चीनी मांझा नहीं मिला। पुलिस ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि वे इसे न बेचें। इसके बाद, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम में छापा मारा गया, जहाँ से भारी मात्रा में चीनी मांझा बरामद हुआ और दुकान मालिक को हिरासत में लिया गया।
ठंड में बढ़े हार्ट अटैक के मामले, 30 से 50 साल उम्र के अधिक हो रहे शिकार
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में मांझा बनाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है और यदि कहीं भी चीनी मांझा बनता पाया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी के बाद शहर में हड़कंप मच गया है और दुकानदार भी सतर्क हो गए हैं।