मेरठ। नारायण गार्डन में दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाशों ने सोहनबीरी की बेटी निशा, उसके दो बच्चे युवराज और विराज व भाई के बेटे यश को चाकू दिखाकर धमकाया। इसके बाद एक बदमाश ने सोहनबीरी के सिर में गोली मारी और दूसरे ने चाकू से तीन बार गोदकर हत्या कर दी। वारदात से बच्चे दहशत में हैं। वहीं, नकाबपोश बदमाश दो मिनट में वारदात को अंजाम देकर भाग गए। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि मृतका के दामाद दीपक को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।
अखिलेश यादव ने मुज़फ्फरनगर के 2 परिवारों को भेजे मदद के चेक, दोनों परिवारों में हुई थी दुर्घटना !
जानी थाना क्षेत्र के भोला गांव की पूर्व प्रधान सोहनबीरी नारायण गार्डन में बेटी निशा के घर में थी। निशा के दोनों बेटे युवराज व विराज और भाई का बेटा 12 वर्षीय यश बाहर बैठक में बैठे थे। सोहनबीरी अंदर कमरे में लेटी हुई थीं। नकाबपोश दोनों बदमाश नीचे खुले दरवाजे से घर के अंदर घुसे। जीने पर चढ़कर पहली मंजिल पर पहुंचे। खटखटाने पर निशा ने दरवाजा खोला। दोनों बदमाश उसे धक्का देकर अंदर आ गए।
मुजफ्फरनगर में आईएएस चलुव राजू आर बने तहसीलदार सदर, राधेश्याम गौड़ को मिला न्यायिक पद
हेलमेट लगाए और नकाब पहने बदमाश ने निशा व बच्चों को चाकू दिखाकर डराया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर सोहनबीरी अंदर कमरे से बाहर की तरफ दौड़ी। इसी दौरान दूसरे नकाबपोश बदमाश ने सोहनबीरी के सिर में गोली मार दी। दूसरे बदमाश ने भी उस पर चाकू से तीन वार किए। बच्चे सहम गए और रोने लगे। दो मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग गए। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।