Friday, January 10, 2025

मध्यप्रदेश : गुना नगर पालिका की बैठक में हंगामा, सफाई व्यवस्था पर नाराजगी, कचरे के साथ कांग्रेस पार्षदों की सेल्फी

मध्यप्रदेश. गुना नगर पालिका की बैठक में सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने जमकर नाराजगी जाहिर की। बैठक में सफाईकर्मियों की संख्या को लेकर असमानता का मुद्दा गरमाया रहा। किसी वार्ड में केवल 2 सफाईकर्मी हैं तो किसी वार्ड में 20 सफाईकर्मी तैनात हैं, जिसे लेकर पार्षदों ने जमकर बहस की।

मेरठ में एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों की हत्या, बेड के अंदर छुपाए गए शव

अध्यक्ष की कोशिशें नाकाम

नगर पालिका अध्यक्ष पति अरविंद गुप्ता माइक से बोलकर पार्षदों की बातों को दबाने की कोशिश करते नजर आए। वहीं, डेढ़ करोड़ रुपये के सेल्फी प्वाइंट बनाने के प्रस्ताव पर भी बहस छिड़ी। कांग्रेस के पार्षदों ने सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग करते हुए सेल्फी प्वाइंट की योजना को लेकर आपत्ति जताई।

प्राचीनतम संस्कृति का साक्षात्कार कराएगा डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर : मुख्यमंत्री योगी

कचरे के साथ सेल्फी

बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्षद जब नगर पालिका गेट से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि गेट के पास ही कचरे का ढेर पड़ा हुआ है। इस पर पार्षदों ने व्यंग्य करते हुए कहा, “गुना में 10 सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने की योजना है, जिसमें से एक यहां भी हो सकता है। यह कचरा ही नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की असलियत दिखाता है।” कई पार्षदों ने गेट के बाहर पड़े कचरे के पास खड़े होकर सेल्फी ली और इसे सफाई व्यवस्था पर एक कटाक्ष बताया।

माधव टाइगर रिजर्व में आएंगे दो और बाघ – ज्योतिरादित्य सिंधिया

सुधार की मांग

बैठक में सफाईकर्मियों की नियुक्ति में सुधार और नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग प्रमुख रूप से उठी। पार्षदों ने स्पष्ट किया कि जब तक सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी, नगरवासियों को इस समस्या से राहत नहीं मिलेगी।

संभल के वक्फ विकास निगम के निदेशक इमरान तुर्की ने योगी आदित्यनाथ के बयान का किया समर्थन

केंद्रीय मंत्री पर तंज
कांग्रेस पार्षद रश्मि शर्मा ने नगर पालिका प्रशासन को निशाने पर लेते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा, “गुना की सड़कों और अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति दयनीय है। जो वादे किए गए थे, उनका क्या हुआ? अगर वास्तव में विकास हुआ है तो केंद्रीय मंत्री को एक बार गुना में पैदल घुमाकर यह स्थिति दिखाएं।”

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!