Friday, January 10, 2025

माधव टाइगर रिजर्व में आएंगे दो और बाघ – ज्योतिरादित्य सिंधिया

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में आगामी समय में दो और बाघ आएंगे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया इन दिनों ग्वालियर अंचल के प्रवास पर हैं। सिंधिया अपने प्रवास के दौरान क्षेत्र को अनेक सौगात देने वाले हैं। उन्होंने माधव टाइगर रिजर्व को गुरुवार को कई सौगातें दी। उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि माधव टाइगर रिजर्व में दो और बाघ आएंगे। पहले तीन बाघ आए थे, शावक भी हैं और अब दो और बाघों को लाया जाना है। माधव टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए सफारी वाहनों का उद्घाटन करने के साथ खुद उन्होंने इस वाहन को ड्राइव किया।

 

मुज़फ्फरनगर ने समय से कूड़ा न उठाने पर कंपनी पर भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप

 

 

सिंधिया ने बताया कि नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी द्वारा माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व का दर्जा दिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस प्रस्ताव को केंद्र तक पहुंचाया। सिंधिया ने आगे बताया कि पिछले वर्ष 10 मार्च को दो मादा और एक नर टाईगर को यहां लाया गया था, और अब इन मादा टाइगर के छोटे-छोटे बच्चे भी माधव टाईगर रिजर्व में जन्म ले चुके हैं। अप्रैल माह तक और दो टाइगर लाने की योजना है, जिनके लिए अलग जोन तैयार किया जाएगा ताकि उनके बीच विवाद की स्थिति न बने।

 

मुजफ्फरनगर में आईएएस चलुव राजू आर बने तहसीलदार सदर, राधेश्याम गौड़ को मिला न्यायिक पद

 

इस मौके पर उन्होंने पर्यटकों की सुविधा के लिए सोविनियर शॉप और कैफेटेरिया की शुरुआत की भी घोषणा की। अब पर्यटक माधव टाइगर रिजर्व में घूमने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे, जो गुरुवार से शुरू हो चुकी है। बताया गया है कि माधव टाइगर रिजर्व के टिकट अब ऑनलाइन मिलेंगे और दो गाड़ियां मंगवाई गई हैं, टाइगर रिजर्व की 13 किलोमीटर की दीवार बनाई जा रही है। दीवार निर्माण में जो कमियां बताई गई हैं, वह भी ठीक कराई जा रही हैं। चांदपाटा में जो रिसाव हो रहा है उसका भी डीपीआर तैयार किया जा रहा है, चांदपाटा की जलकुंभी भी हटाई जा रही है।

 

मुजफ्फरनगर में तालाब पर अवैध कब्जे की कोशिश नाकाम, मिट्टी भरकर कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई

 

इसके साथ ही जल्द ही टाइगर रिजर्व राष्ट्र के टाइगर रिजर्वों में आगे बढ़ पाए, यही प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र के विकास के सवाल पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी शिवपुरी के विकास के लिए बहुत काम करना है। अभी एयरपोर्ट बनना है, अडाणी का ढाई हजार करोड़ का डिफेंस का प्लांट भी बनना है। शिवपुरी को राष्ट्रीय पटल पर ले जाने की मेरी कोशिश है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन तथा भाजपा के अन्य नेता भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!