गाजियाबाद। थाना विजय नगर क्षेत्र में फोन चलाते समय एक युवक 15 फीट ऊंची छत से गिर गया। आरसीसी रोड जिस पर सिर के बल गिरने से युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छत पर रेलिंग न लगी होने के कारण युवक का न जाने कब पैर फिसल गया और उसकी मौत हो गई।
अखिलेश यादव ने मुज़फ्फरनगर के 2 परिवारों को भेजे मदद के चेक, दोनों परिवारों में हुई थी दुर्घटना !
जानकारी के मुताबिक, युवक चरण सिंह कॉलोनी में अपने परिवार सहित रहता था। युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष थी। रात्रि के अंधेरे में युवक छत से नीचे गिरा था। बताया जा रहा है कि जब युवक छत से गिरा था तब वह फोन का इस्तेमाल कर रहा था। तेज आवाज होने पर परिवारजनों ने घर से बहार निकल कर देखा कि उनका बेटा नीचे गिरा पड़ा है। सिर में काफी चोट देखकर कोहराम मच गया। तभी परिवार वाले बेटे को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।