Friday, January 10, 2025

नोएडा में ग्राइंडर ऐप पर दोस्ती कर समलैंगिकों को ब्लैकमेल करने वाले चार शातिर गिरफ्तार

नोएडा। समलैंगिक ग्राइंडर ऐप के माध्यम से एक युवक से दोस्ती करने के बाद ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलने वाले एक गैंग के चार बदमाशों को थाना फेस-तीन पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 12,700 रुपये व आधार कार्ड, पैन कार्ड, आरसी सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।

 

मुज़फ्फरनगर ने समय से कूड़ा न उठाने पर कंपनी पर भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप

 

पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक कंपनी में काम करने वाले युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साथ कुछ लोगों ने ग्राइंडर ऐप के माध्यम से दोस्ती की। उन्होंने उसे मिलने के लिए बुलाया। जब युवक मिलने के लिए पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली, तथा उसके पास रखा हुआ सामान व नकदी आदि छीन लिया। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसकी वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करके उससे 24 हजार रुपए भी ले लिया।

 

 

गाजियाबाद : स्टील कारोबारी के घर 1.50 करोड़ की डकैती, नौकर पर शक, पुलिस जांच में जुटी

 

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना फेस तीन पुलिस ने आज उक्त घटना को अंजाम देने वाले शनि पुत्र हरपाल उम्र 20 वर्ष निवासी जनपद मेरठ, करन पुत्र मनोज उम्र 22 वर्ष निवासी जनपद मेरठ, रजत पुत्र राज किशोर उम्र 22 वर्ष निवासी जनपद मेरठ, तथा तुषार पुत्र विजय उम्र 19 वर्ष निवासी जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने पीड़ित से वसूली गई रकम 24 हजार में से बचे हुए 12 हजार 700 रूपए नकद, पीड़ित का आधार कार्ड, पैन कार्ड, वाहन की आरसी आदि बरामद किया है।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर ने समय से कूड़ा न उठाने पर कंपनी पर भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप

 

 

 

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ग्राइंडर एप के माध्यम से समलैंगिक लोगों से संपर्क करते हैं। उनसे दोस्ती कर उनको झांसा देकर अपने जाल में फंसाते हैं। उनको मिलने के लिए बुलाते हैं, तथा मिलने के दौरान उनकी वीडियो बनाकर उनके साथ मारपीट कर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं, और उनकी नकदी आदि ले लेते हैं। अभियुक्तों द्वारा पीड़ितों को डराया-धमकाया जाता है कि हम तुम्हारे समलैंगिक होने की बात तुम्हारे घरवालों व रिश्तेदारों को बता देंगे।  उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने इस तरह की कई वारदातें करनी स्वीकार की है। पुलिस अन्य पीड़ितों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!