नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के छोलस गांव में रहने वाले एक 24 वर्षीय विकलांग युवक की सिर में चोट मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है।
मुज़फ्फरनगर में 2 चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद, पुलिस ने किया मुठभेड़ घायल
अपर पुलिस उपयुक्त जोन द्वितीय अशोक कुमार सिंह ने बताया कि छोलस गांव में रहने वाला अंकित 24 वर्ष पुत्र कैलाश की कल शाम को छोलस गांव के पास एक खाली प्लाट में उसका लहूलुहान अवस्था में शव मिला था। इस मामले में मृतक के भाई बॉबी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।
सपा विधायक रमाकांत यादव अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना घोषित, गैंग में 15 सदस्य किये शामिल
उन्होंने ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर हत्यारोपी नवाब पुत्र यामीन ग्राम छौलस उम्र करीब 28 वर्ष को मोटर साईकिल के साथ छायसा की ओर जाने वाला रास्ते से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह हत्या किसी विवाद के चलते हुई है।