Saturday, April 19, 2025

चाहत पांडे हुईं एलिमिनेट, मेकर्स पर भड़के लोग

 

मुंबई। ‘बिग बॉस 18’ के घर में इस हफ्ते का एलिमिनेशन डबल शॉक लेकर आया। नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, और रजत दलाल में से दो कंटेस्टेंट्स को शो से बाहर कर दिया गया। लाइव ऑडियंस वोटिंग के जरिए श्रुतिका अर्जुन को बाहर का रास्ता दिखाया गया, जबकि चाहत पांडे का एलिमिनेशन वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान हुआ।

महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को ठगने के लिए साइबर ठगों ने बिछाया जाल, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

चाहत पांडे के एलिमिनेशन ने फैंस को निराश और गुस्से में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मेकर्स पर पक्षपात का आरोप लगाया है। कई लोग मानते हैं कि चाहत ने शो में मजबूत प्रदर्शन किया और वह फिनाले में जगह पाने की हकदार थीं। फैंस ने ईशा सिंह और शिल्पा शिरोडकर की तुलना में चाहत को अधिक योग्य बताया।

सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !

नॉमिनेशन से बचकर रजत दलाल ने फिनाले वीक में अपनी जगह पक्की कर ली, जिससे उनके फैंस बेहद खुश हैं।चाहत के फैंस ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह शो की सबसे एंटरटेनिंग और मजबूत कंटेस्टेंट थीं। कुछ लोगों ने मेकर्स पर ‘बायस्ड डिसीजन’ लेने का आरोप लगाया और शो की पारदर्शिता पर सवाल उठाए।

मंसूरपुर में ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अब घर में बचे कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में शामिल हैं। शो के फिनाले के नजदीक आते ही दर्शकों का उत्साह चरम पर है। क्या चाहत पांडे का एलिमिनेशन सही फैसला था? यह सवाल सोशल मीडिया पर गर्म चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि बिग बॉस के आगामी एपिसोड्स में क्या ट्विस्ट आते हैं और फिनाले में कौन जीतता है।

यह भी पढ़ें :  नवाजुद्दीन की दमदार वापसी 'कोस्टाओ' का टीजर रिलीज, ईमानदारी की कीमत पर बनी सच्ची कहानी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय