Sunday, January 12, 2025

लखनऊ पुलिस की मुठभेड़ में जहर खुरानी गिरोह के दो बदमाश घायल

लखनऊ। क्राइम ब्रांच (डीसीपी वेस्ट) व थाना पारा की संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात को जानकारी मिली कि नहर तिराहे पर चेकिंग के दौरान मोहान की तरफ से शातिर बदमाशों का गैंग आ रहा है। ये गैंग प्रदेश के विभिन्न जिलों में लूट, हत्या,जहर खुरानी एवं अपहरण जैसे गंभीर अपराध करते हैं ।

इस सूचना पर तत्काल टीमों ने आगरा एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट के निकट मौदा मोड़ के पास चेकिंग शुरू की तो एक स्विफ्ट डिजायर कार में आ रहे तीन व्यक्ति संदिग्ध रूप से दिखाई दिए जिनको रोकने पर उनके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश मौके पर गोली लगने से घायल हो गए। एक बदमाश गाड़ी से निकलकर अंधेरे का लाभ उठाकर खेतों की तरफ भाग गया। बदमाशों की पहचान आजमगढ़ निवासी अजय यादव और कमलेश पासवान उर्फ अखिलेश के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एक-एक तमंचा मय 315 बोर एवं जिंदा व खोखा कारतूस भी बरामद हुआ।

दोनों बदमाश ने थाना पारा में सात जनवरी को नवाबगंज गोंडा में कार्यरत प्रधानाचार्य के पद पर तैनात कृष्ण कुमार सिंह के अपहरण एवं नशीली पदार्थ देकर उनसे पैसा लूटने के मामले दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे थे। चेकिंग के दौरान शनिवार को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से प्रिंसिपल कृष्ण कुमार की लुटा गया मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुआ है। घायलों को इलाज के लोग बंधु अस्पताल भिजवा दिया गया है, अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

फरार अभियुक्त जौनपुर निवासी रमाशंकर को पकड़ने के लिए एक टीम को कांबिंग के लिए लगाया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!